सफलता की प्रेरक कहानी – Failure Success Story in Hindi

सफलता की प्रेरक कहानी – Failure Success Story in Hindi : दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं एक Short Story जो की ना केवल Motivational है बल्कि आपके भविष्य को नया आयाम भी देगी, आशा है आप पसंद करेंगे।

Success Failure Story Hindi असफलता सफलता और सोच

सफलता की प्रेरक कहानी

इस बात से आप भी इंकार नहीं करेंगे की हम सभी के जीवन में एक समय या पड़ाव ऐसा आता है जब सभी चीज़ें आपको अपने विरोध या विपक्ष में लगने लगती हैं और उस समय आप अपने आपको कमजोर और लाचार समझने लगते हैं और ऐसा लगने लगता है जैसे कुछ सही नहीं हो रहा ऐसा मेरे साथ ही क्यों हो रहा है?

चाहे अच्छी नौकरी की तलाश हो या बिज़नेस में आने वाले उतार चढाव और या फिर कोई ऐसा काम जो अनेक कोशिशो के बाद भी नहीं बन रहा हो ।

दोस्तों मेरी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये एहसास होगा की जैसा आप सोचते हैं या महसूस करते हैं असफलता इतनी भी बुरी नहीं है अगर सही मायने में सोचें तो असफलता Failure,  सफलता Success से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। चलिए आपको थोड़ा इतिहास की तरफ ले जाते हैं आप जरा एक बार सोचिये क्या सफलता इतनी आसान है? अगर हाँ तो हमारे इतिहास में जितने भी Successful Business Persons, Scientist और Legends हुए हैं वो सफल होने से पहले कई बार विफल क्यों हुए?

इसका उत्तर में आपको देता हूँ,  असल में उन सब की असफलता ने उनको सफलता दिलाने में मदद की,  उम्मीद है आप Industrialist Henry Ford जो Billionaire और विश्वप्रसिद्ध फोर्ड मोटर कंपनी के मालिक हैं। इस कंपनी को प्रसिद्धि पर ले जाने से पहले पांच अलग अलग बिज़नेस में विफल हुए थे सोचिये कोई और अगर इनकी जगह होता तो शायद पांच बार विफल होने के बाद और क़र्ज़ में डूबने के बाद टूट जाता मगर ऐसा नहीं हुआ आज उनका नाम फोर्ड जैसी बड़ी और सफल कंपनी के साथ जुड़ा हुआ है।

और भी कई ऐसी महान हस्तियां हुई है जो कई बार विफल हुई Thomas Alva Edison का नाम तो आपने सुना ही होगा एक Light Bulb बनाने से पहले उन्होंने कई असफल प्रयोग किये थे लेकिन उनको Light Bulb के खोज का जनक कहा जाता है।

Albert Einstein जो चार साल की उम्र तक बोलने में भी असमर्थ थे और सात साल की उम्र तक निरक्षर थे आज उनकी Theory और सिद्धांतो के बल पर वो दुनिया के सबसे बड़े साइंटिस्ट के नाम से जाने जाते हैं ।

अब जरा सोचिये इन महान हस्तियों की बारे में और एक बार सोचिये क्या असफलता इतनी बुरी है,  मेरे हिसाब से नहीं,  असल में असफलता हमको सफल होने के लिए प्रेरित करती है…


तो दोस्तों ये पोस्ट सफलता की प्रेरक कहानी – Failure Success Story in Hindi पढ़ने के बाद आपको भी लगेगा कि ये सिर्फ सोच का अंतर है और कहते हैं सफलता और विफलता सोच पर निर्भर है “माल लो तो हार होगी और थान लो तो जीत होगी” तो दोस्तों मत रुको आगे बढ़ो और अपनी हार को जीत में बदलो एक संकल्प के साथ एक निश्चय के साथ…. शुभकामनाएं!

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.