अब्राहम लिंकन मोटिवेशनल स्टोरी – Abraham Lincoln Motivational Story in Hindi

अब्राहम लिंकन मोटिवेशनल स्टोरी – Abraham Lincoln Motivational Story in Hindi : दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं महान Abraham Lincoln की जिंदगी पर आधारित ऐसी Motivational Story, इस Inspirational Story को पढ़कर आपको भी यह सबक मिलेगा की सफलता कैसे मिलती है?

Abraham Lincoln Motivational Story Hindi

अब्राहम लिंकन मोटिवेशनल स्टोरी

प्रतिदिन भ्रमण पर जाना अब्राहम लिंकन का नियम था, और इस दौरान प्रत्येक मिलने वाले से वे अत्यंत स्नेह से वार्तालाप करते। एक दिन वे अपनी घोड़ाबग्घी में बैठकर भ्रमण पर निकल ही रहे थे कि उनके मित्र आ गए। लिंकन ने पहले उनका उचित सत्कार किया फिर उनसे आग्रह किया मैं नित्य ही भ्रमण पर जाता हूं।

आज आप आ गए हैं तो कृपा कर आप भी इसमें शरीक होइए। हम दोनों की बातचीत भी हो जाएगी और भ्रमण भी हो जाएगा, मित्र ने लिंकन की बात मान ली। दोनों घोड़ाबग्घी पर सवार होकर निकले थोड़ी दूर जाने पर मार्ग के एक ओर एक श्रमिक खड़ा दिखाई दिया, उसने लिंकन ने उससे भी अधिक झुककर नमस्कार किया प्रत्युतर में लिंकन ने उससे भी अधिक झुककर उसे नमस्कार किया।

लिंकन को ऐसा करते देखकर उनके मित्र को बड़ा अजीब लगा उन्होंने मन में सोचा कि कहां लिंकन, जो इतने बड़े देश के राष्ट्रपति हैं, और कहां ये श्रमिक। । ।
फिर लिंकन को उसे इतना सम्मान देने की क्या आवश्यकता है। आखिर उनसे रहा नहीं गया, सो उन्होंने लिंकन से पूछ ही लिया, आपने उस श्रमिक को इतना अधिक नमस्कार क्यों किया। तब लिंकन बोले मैं अपने से अधिक नम्र अन्य किसी को देखना नहीं चाहता, यह सुनकर लिंकन का मित्र उनकी महानता के समक्ष नतमस्तक हो गया।


तो दोस्तों आपको अब्राहम लिंकन मोटिवेशनल स्टोरी – Abraham Lincoln Motivational Story in Hindi से सबक मिलेगा कि बड़ा वही होता है जो खास होते हुए भी स्वयं को आम ही समझे और अन्यों के साथ तदनुरूप ही आचरण करे। बड़प्पन बड़ा बनकर रहने में नहीं लेकिन बड़ा होकर भी छोटा बनकर रहने में निहित है।

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.