चुनौतियों का सामना कैसे करें – Powerful Motivational Story in Hindi

चुनौतियों का सामना कैसे करें – Powerful Motivational Story in Hindi : दोस्तों आज की ये प्रेरणात्मक कहानी आपको जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में आपकी मदद करेगी।

powerful motivational story hindi

चुनौतियों का सामना कैसे करें

एक धनिक अमेरिकन महिला स्वामी रामतीर्थ के पास आकर बोली-महाराज, मेरा इकलौता बेटा मर गया है। उसके जाने से मेरा घर एकदम खाली हो गया है। मेरा सुख-चैन न जाने कहां गायब हो गया है। उसकी यादों के दिमाग में बराबर कौंधते रहने से मैं घोर दु:ख के दौर से गुजर रही हूं, कृपया मुझे कोई ऐसा मार्ग बताइये जिससे मैं इस हादसे से उबरकर आनंद प्राप्त कर संकू।

स्वामी रामतीर्थ ने कहा आनंद तो मिल जाएगा, मगर तुम्हें उसकी कीमत अदा करनी पड़ेगी। स्त्री ने कहा आनंद की मेरे पास कोई कमी नहीं है। आप जो कीमत कहें, मैं वह अदा करने को तैयार हूं। स्वामीजी ने कहा बाई, आनंद के राज्य में सोने-चांदी के सिक्के नहीं चलते। यह कहते हुए रामतीर्थ ने उसे एक हठी अनाथ बालक देते हुए कहा, लो, इसे अपने पुत्र की तरह पालना, ताकि इसके पालन-पोषण में तुम्हारा ध्यान बंटे, तुम्हें पुत्र के मरने से जो सदमा लगा है उससे तुम उबर सको और आनंद प्राप्त कर सको। स्त्री ने कहा-स्वामी जी, यह तो बड़ा मुश्किल काम है। मुझसे यह नहीं हो सकेगा। स्वामीजी बोले तो आनंद पाना भी बड़ा मुश्किल है। मैं तुम्हें उनकी प्राप्ति नहीं करा सकता।

कहानी का निष्कर्ष

आनंद प्राप्ति के लिए सबसे सरल उपाय यह है कि हम दूसरों को आनंद प्रदान करने की कला अपने स्वयं के भीतर विकसित करें, जो एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। अमेरिकन स्त्री इसे कठिनाई का रूप दे रही है, जबकि चुनौती कठिनाई पर विजय प्राप्त कराने वाली शक्ति है,अर्थात् हमें साहसी बनाती है। असंभव कार्य को संभव बनाने के लिए हमारे अंदर द्रढ़ इच्छा शक्ति का होना अनिवार्य है। इसके बिना तो चुनौती का अर्थ कठिनाई से होगा, जबकि चुनौती किसी समस्या का समाधान कराने वाली शक्ति है।


तो दोस्तों आशा है आपको हमारी ये पोस्ट चुनौतियों का सामना कैसे करें – Powerful Motivational Story in Hindi अच्छी लगी होगी। आप अपने विचार नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें।

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.